UP TET / CTET अभिप्रेरणा एवं प्रमुख विधिओ से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न |

1.  प्रमुख विधिओ से सम्बन्धित प्रश्न |

 प्रश्‍न 1- वह कौन सी विधि होती है जिसमें पहले उदहारण बताया जाता है बाद मे नियम बताया जाता है। 

 उत्‍तर -आगमन विधि ! 

प्रश्‍न 2- वह कौन सी विधि है जिसमें पहले नियम बताया जाता है बाद में उदहारण बताया जाता है। 

उत्‍तर – निगमन विधि । 

प्रश्‍न 3- देखो सुनो और समझो किस विधि पर आधारित है। 

उत्‍तर – प्रदर्शन विधि । 

प्रश्‍न 4- देखो , सुनो और बोलो किस विधि पर आधारित है। 

 उत्‍तर – प्रयोगात्मिक विधि । 

प्रश्‍न 5- किस विधि मे शिक्षण सूत्र का प्रयोग होता है। 

उत्‍तर – आगमन विधि में । 

प्रश्‍न 6- करके सीखने पर कौन सी विधि काम करती है। 

 उत्‍तर – प्रयोग शाला विधि । 

प्रश्‍न 7- किण्डनगार्डन विधि ( L.K.G व U.K.G ) के जनक कौन है। 

 उत्‍तर – फ्रोबेल ( यह विधि खेल एवं करके सीखने पर आधारित होती है। ) 

प्रश्‍न 8- माण्टेशरी शिक्षा प्रणाली के जनक कौन है। 

 उत्‍तर – डॉ मारिया माण्टेशवरी ( इटली ) यह विधि इन्द्रियों ( ज्ञानेन्द्रियों ) के प्रशिक्षण

पर बल देती है। 

प्रश्‍न 9- खेल पद्धत्ति के जनक कौन है  t.me.indiasupdates

उत्‍तर – हेनरी क्राल्डवेल कुक । 

प्रश्‍न 10- डाल्ट न पद्धत्ति के जनक कौन है। 

उत्‍तर – कुमारी हैलन पार्क हर्स्ट । 

प्रश्‍न 11- बच्चों में आधारहीन आत्म चेतनावस्था का सम्बन्ध उसके विकास की किस अवस्था से सम्बन्धित है। 

उत्‍तर – किशोरवस्था । 

प्रश्‍न 12- डिसलेक्सिया सम्बन्धित है। 

उत्‍तर – पढने सम्बन्धित विकार से । 

प्रश्‍न 13- श्यामपट्ट को शिक्षण साधन सामग्री के किस समूह मे अन्तर्मुक्त किया जा सकता है। 

उत्‍तर – दृश्य साधन में । 

प्रश्‍न 14- व्‍यक्तित्‍व एवं बुद्धि में वंशानुक्रम की …………………. होती है। 

उत्‍तर – नाममात्र की भूमिका । 

प्रश्‍न 15- श्यामपट्ट पर लिखते समय सबसे महत्वंपूर्ण क्या है। 

उत्‍तर – अच्छी लिखावट । 

प्रश्‍न 16- बुद्धि का तरल मोजेक मॉडल किसने दिया था । 

उत्‍तर – कैटल ने ।  t.me.indiasupdates

 17- बच्चों के बौद्धिक विकास की चार विशिष्ट। अवस्थाओं की पहचान किस विद्वान द्वारा की गई । 

उत्‍तर – जीन पियाजे द्वारा । 

प्रश्‍न 18- डिस्कैलकुलि‍या का संबंध है। 

उत्‍तर – आंकिक अक्षमता से । 

प्रश्‍न 19- शिक्षा मे समावेशन का क्या अ‍र्थ है। 

 उत्‍तर – सभी विद्यार्थियों को शिक्षा की मुख्य‍ धारा प्रणाली में स्वीकारना । 

प्रश्‍न 20- आर. वी. कैटल की तरल बुद्धि तुल्य् है। 

उत्‍तर – वंशानुगत कारकों के ।



2. अभिप्रेरणा का अर्थ एवं सिद्धांत

अभिप्रेरणा शब्द का अंग्रेजी समानार्थक शब्द ‘Motivation'(मोटिवेशन) जो की लेटिन भाषा के ‘Motum'(मोटम) या ‘Moveers'(मोवेयर) शब्द से बना है, जिसका अर्थ है ‘To Move’अर्थात गति प्रदान करना। इस प्रकार अभिप्रेरणा वह कारक है, जो कार्य को गति प्रदान करता है।
दूसरे शब्दों में अभिप्रेरणा एक आंतरिक शक्ति है, जो व्यक्ति को कार्य करने के लिए प्रेरित करती है। इसी लिए अभिप्रेरणा ध्यानाकर्षण या लालच की कला है, जो व्यक्ति में किसी कार्य को करने की ईच्छा एवं जिज्ञासा उत्पन्न करती है। शिक्षा एक जीवन पर्यन्त चलने वाली प्रक्रिया है तथा प्रत्येक क्रिया के पीछे एक बल कार्य करता है जिसे हम प्रेरक बल कहते है। इस संदर्भ में प्रेरणा एक बल है जो प्राणी को कोई निश्चित व्यवहार या निश्चित दिशा में चलने के लिये बाध्य करती है।t.me.indiasupdates
अभिप्रेरणा की  प्रमुख परिभाषाएं 
1. स्किनर के अनुसार,
अभिप्रेरणा सीखने का सर्वोत्तम राजमार्ग है।
2. गुड के अनुसार,
अभिप्रेरणा कार्य को आरम्भ करने , जारी रखने की प्रक्रिया है।
3. मैक्डूगल के अनुसार,
अभिप्रेरणा वे शारीरिक ओर मनोवैज्ञानिक दशाएं है, जो किसी कार्य को करने के लिए प्रेरित करती है।
4. वुडवर्थ के अनुसार,
अभिप्रेरणा व्यक्तियों की दशा का वह समूह है, जो किसी निश्चित उद्देश्य की पूर्ति के लिए निश्चित व्यवहार को स्पष्ट करती है।t.me.indiasupdates
महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
1. अभिप्रेरणा अंग्रेजी भाषा के किस शब्द का हिन्दी अर्थ है?
उत्तर—–मोटिवेशन (Motivation)
2. Motivation शब्द की उत्पति लेटिन भाषा के किस शब्द से हुई है?
उत्तर—–मोटम धातु से ।
3. कौनसे प्रेरक वातावरण के संपर्क में जाने से विकसित होता है?
उत्तर—–अर्जित प्रेरक ।
4. व्यक्ति जन्म के साथ कौनसा प्रेरक लेकर आता है?
उत्तर—–सामाजिक प्रेरक ।
5. बाह्य प्रेरक कौन से है?
उत्तर—–दण्ड एवं आरोप, पुरुस्कार व प्रशंसा, सम्मान ।
6. अभिप्रेरणा से संबंधित व्यवहार के लक्षण है?
उत्तर—–उत्सुकता t.me.indiasupdates
7. अर्जित प्रेरक के अंतर्गत क्या आता है?
उत्तर—–जीवन लक्ष्य व मनोवृत्तियाँ, मद -व्यसन, आदत की विवशता
8. वह कारक जो व्यक्ति का कार्य करने के लिए उत्साह बढाता या घटाता है, उसे कहते है?
उत्तर—–अभिप्रेरणा
9. बालक किसी कार्य को अपनी इच्छा से करता है, वह है?
उत्तर—–सकारात्मक प्रेरणा ।
10. स्वधारण प्रेरक क्या है?
उत्तर—–चेतावनीपूर्ण आन्तरिक धारणा।
11. अभिप्रेरणा को प्रभावित करने वाला कारक है?
उत्तर—–आवश्यकताएँ, आकांक्षा स्तर एवं रूचि, संवेगात्मक स्थिति।
12. अभिप्रेरणा के कितने सिद्धांत है?
उत्तर—–छ: सिद्धांत । t.me.indiasupdates
13. अभिप्रेरणा के लेविन का सिद्धांत किस पर आधारित है?
उत्तर—–अधिगम के संयोगों, गतिशील प्रक्रिया, स्मृति, व्याख्या, भग्नाशा, आकांक्षाओ के स्तर तथा निर्णय पर आधारित है ।
14. मूल प्रवृत्ति अभिप्रेरणा सिद्धान्त के प्रर्वतक कौन है?
उत्तर—–मैक्डुगल ।
15. अभिप्रेरणा का कौनसा सिद्धांत जो संकल्प शक्ति पर बल देता है?
उत्तर—–एच्छिक सिद्धांत ।
16. प्रेरणा का मुख्य स्त्रोत है?
उत्तर—–चालक, प्रोत्साहन, उद्दिपक।
17. प्रेरणा का मुख्य स्थान है?
उत्तर—–सीखने मे, लक्ष्य प्राप्ति मे, चरित्र निमार्ण मे।
18. प्रेरणा किस प्रकार की होती है?
उत्तर—–सकारात्मक व नकारात्मक ।
19. अभिप्रेरक उत्पन्नत होते है?
उत्तर—–जन्म से।
Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *