अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने वर्ष 2019 के अपने वार्षिक पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा कर दी है। प्रत्येक पुरस्कार के लिए पैनल में मौजूद पूर्व खिलाड़ी, मीडिया कर्मी और मैच अधिकारियों ने मतदान किया।
#current_affairs
ICC पुरुष विजेता खिलाड़ी व उन्हें मिले पुरस्कारों की सूची :
- सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी फॉर बेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर – बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)
- वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर – रोहित शर्मा (भारत)
- टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर – पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)
- T20 पर्फोमेंस ऑफ द ईयर – दीपक चाहर (भारत, बांग्लादेश के खिलाफ 7 रन देकर 6 विकेट लेने के लिए)
- इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर – मारनस लाबुस्चगने (ऑस्ट्रेलिया)
- डेविड शेफर्ड ट्रॉफी फॉर अंपायर ऑफ द ईयर – रिचर्ड इलिंगवर्थ
- एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर – काइल कोइज़र (स्कॉटलैंड)
- स्पिरिट ऑफ़ क्रिकेट अवार्ड – विराट कोहली (भारत, ओवल के भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान स्टीव स्मिथ को बू करने वाले प्रशंसकों को रोकने के लिए)
- फैंस मोमेंट ऑफ द ईयर 2018 – भारत ने U19 क्रिकेट विश्व कप 2018 जीता।
ICC वीमेन क्रिकेट पुरस्कार के खिलाड़ी व उन्हें मिले पुरस्कारों की सूची :
- रशेल हेहो फ्लिंट अवार्ड फॉर आईसीसी वीमेन क्रिकेटर ऑफ द ईयर – एलिसे पेरी (ऑस्ट्रेलिया)
- आईसीसी वीमेन इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर – चनिदा सुथिरुआंग (थाईलैंड)
- ICC वीमेन T20I प्लेयर ऑफ द ईयर – एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया)
- आईसीसी वीमेन वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर – एलिसे पेरी (ऑस्ट्रेलिया)
ICC ने पुरुष वनडे और टेस्ट टीमों की भी घोषणा की हैं जो कि इस प्रकार है।
ICC की एकदिवसीय टीम ऑफ द ईयर :
जोस बटलर (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, शाई होप, विराट कोहली (कप्तान), मोहम्मद शमी, बाबर आजम, केन विलियमसन, बेन स्टोक्स, मिशेल स्टार्क, ट्रेंट बाउल्ट, कुलदीप यादव।
ICC की टेस्ट टीम ऑफ द ईयर :
टॉम लाथम, मारनस लेबुस्चगने, विराट कोहली (कप्तान), बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर) ), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नील वैगनर, नाथन लियो, स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, मयंक अग्रवाल ।
ICC ने वीमेन वनडे और टेस्ट टीमों की भी घोषणा की हैं जो कि इस प्रकार है।
आईसी की वीमेन एकदिवसीय टीम ऑफ द ईयर :
एलिसा हीली (विकेट कीपर), स्मृति मंधाना, तमसिन ब्यूमोंट, मेग लैनिंग (कप्तान), स्टानैनी टेलर, जेस जोनासेन, झूलन गोस्वामी, मेगन शुट्ट, पूनम यादव, एलिसे पेरी, शिखा पांडे।
आईसी की वीमेन टेस्ट टीम ऑफ द ईयर :
एलिसा हीली (wk), डेनिएल व्याट, मेग लैनिंग (कप्तान), लिजलि ली, एलिसे पेरी, राधा यादव, दीप्ति शर्मा, स्मृति मंधाना, निदा डार, की घोषणा की मेगन शुट्ट, शबनम इस्माइल।
Daily current affairs join Telegram channel…