Hindi Typing Chart Pdf Download – Hindi Typing Book Pdf

Hindi Typing Chart Pdf Download :-

India’s Updates : Student Portal में आपका स्वागत है | ये आर्टिकल उन लोगों के लिए है जो hindi typing सीख रहें है या सीखना चाहते है | वो यहाँ आसानी से Hindi Typing Chart Pdf Download कर सकते है |

आप सब जानते ही होंगे कि आजकल Hindi Typing का कितना महत्व बढ़ गया है | आज विभिन्न परीक्षाओं में Hindi typing अनिवार्य हो गयी है, आपको अच्छी hindi typing आनी चाहिए तभी आप उन परीक्षाओं में सिलेक्शन ले सकते है |

दोस्तों Hindi typing chart pdf के द्वारा आप घर पर रहकर न सिर्फ Hindi typing सीख सकते है बल्कि आप इसका अच्छे से अभ्यास कर अपनी स्पीड में भी सुधार कर सकते है |

इसके लिए हम आपको कुछ टिप्स भी देंगे जो निश्चित तौर पर आपके लिए उपयोगी होंगे | आप इस पेज पर आसानी से उपलब्ध लिंक के द्वारा Hindi Typing Book Pdf Download कर सकते है | तथा आप आसानी से hindi typing सीख सकते है |

Hindi Typing Chart Pdf Download 

आज के युग में आप सब जानते ही होंगे typing का कितना महत्व बढ़ गया है क्योंकि आज के इस आधुनिक युग में प्रत्येक कार्य कम्प्यूटर पर होने लगे है | इसलिए विभिन्न विभागों में नौकरी के लिए typing अनिवार्य कर दिया है | इसलिए विभिन्न परीक्षाओं में या तो English typing या फिर hindi typing मांगते है वहीं कुछ परीक्षाओं में दोनों ही (Hindi और English) typing मांगते है |

English typing लगभग अधिकतम लोग कर लेते है क्योंकि ये थोड़ी आसान है वहीं बात करें Hindi typing की, तो ये थोड़ी सी कठिन है | English typing तो लोग keyboard देखकर कर लेते है लेकिन hindi typing नहीं कर पाते है क्योंकि वो बहुत ही कम keyboard में होती है | फिर भी आप चिंता मत करिये, आज हम आपको Hindi typing के बारे में जानकारी देंगे |

आपको कुछ महत्वपूर्ण टिप्स भी देंगे जो आपकी hindi typing speed बढ़ाने में मददगार होगा |

 Kruti dev 10 hindi font pdf

Hindi typing chart pdf download Hindi typing chart pdf kruti dev shortcut 10

 

Hindi typing tricks pdf download

दोस्तों नीचे Hindi typing की कुछ tricks दी गयी है, आप चाहे तो Hindi typing tricks pdf download कर सकते है | ये tricks, English typing के लिए भी उपयोगी साबित होगी |

  • Typing की शुरुआत करते समय आपको याद रखना है आपके दोनों हाथों की उँगलियाँ ASDF JKL: पर होनी चाहिए भले ही आप Hindi typing क्यों नहीं कर रहें हो |
  • आपको धीमे धीमे चार्ट से रोजाना प्रैक्टिस करनी चाहिए और कोशिश करें कि आपको जल्द से जल्द सभी लेटर्स का ज्ञान हो जाएँ कि वह कहाँ पर स्थित है |
  • मेज पर हमेशा सीधे बैठे, इसका भी प्रभाव typing पर पड़ता है |
  • सही ऊँगली का प्रयोग करें : typing करते समय आपको जो ऊँगली, जिस लेटर के लिए book में बताई गयी है, उसी का प्रयोग करना है |
  • जब आप सभी लेटर्स को याद कर ले तब आपको अभ्यास में वृद्धि करनी है, आप दिन में 2 से 3 घंटे typing कर सकते है जिससे आप की स्पीड भी बढ़ सकती है |
  • शुरुआत में आपसे गलतियाँ भी होंगी, तो आपको गलतियाँ मिटाने में अपना समय बर्बाद नहीं करना है बल्कि इसके बजाय आप आगे बढ़ते जाये और कोशिश करें आगे गलतियाँ न हो |
  • गलतियाँ ज्यादा हो रही है तो आप अपनी स्पीड थोड़ी कम करें |
  • याद रखें : सबसे पहले अक्षर गया, उसके बाद उँगलियों का सही प्रयोग, फिर सही लिखने पर तथा उसके बाद अंत में आपको अपनी स्पीड पर फोकस करना है |
  • आप किसी भी बुक से प्रैक्टिस कर सकते है, आप चाहे तो कुछ typing software आते है उनका भी प्रयोग कर सकते है Ex- Sonma typing, typingstudy.com
Hindi Typing Book PDF

आप HIndi typing book pdf के माध्यम से अपनी hindi typing में सुधार ला सकते है, प्रैक्टिस भी कर सकते है तथा अपनी hindi typing speed बढ़ा सकते है | इसे आप आसानी से नीचे दिए गये  download button पर क्लिक करके, कर सकते है 

Hindi Typing Book Pdf Download

Read also :

Latest current affairs in hindi :

Join telegram for latest current affairs in hindi

Disclaimer : यह पुस्तक India’s Updates के द्वारा न तो बनाई गयी है और न ही इसे स्कैन किया गया है, हमने इसकी लिंक लोगों की सहायता हेतु प्रदान की है जो कि इंटरनेट पर पहले से ही मौजूद थी | यदि फिर भी आपको लगता है कि हमने किसी प्रकार का उल्लंघन किया है तो आप हमसे सम्पर्क कर सकते है, धन्यवाद |

 

 

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *