Law of attraction in hindi | 555 law of attraction technique

law of attraction in hindi

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है आज बात करते है law of attraction in hindi आकर्षण के एक ऐसे नियम की जिसने बहुत सारे लोगो की जिन्दगी बदल दी है | आकर्षण का यह नियम कहता है कि हम  जिस बात पर विश्वास करते है वह साकार हो जाता है |

दोस्तों आपने यह देखा ही होगा कि डॉक्टर जब भी किसी मरीज से मिलता है तो कितनी भी गम्भीर बीमारी क्यों न हो उससे बोलता है सब ठीक है या फिर आप जल्दी ठीक हो जाओगे | वह ऐसा इसलिए बोलता है कि ऐसा बोलने से मरीज के ठीक होने के चांस बढ़ जाते है |

आपने ये तो सुना ही होगा ‘Never give up’, इसके साथ ही सुल्तान फिल्म का एक डायलोग तो सुना ही होगा ‘कोई तुम्हे तब तक नही हरा सकता, जब तक तुम खुद से ना हार जाओ|’ Koi tumhe tab tak nahi hara sakta; jab tak tum khud se na haar jao

ये डायलोग भी इसी नियम के अनुसार ही है खुद पर विश्वास रखने का, यदि आप खुद पर विश्वास करेगे तो जीवन में कभी नहीं हारेगे वो चाहे खेल का मैदान हो या जिदंगी का मैदान |

आज इस आर्टिकल में, मैं आपको बताऊंगा कि आकर्षण के इस नियम का आप किस – किस जगह व किन – किन तरीको से उपयोग कर अपने जीवन को बदल सकते है |

law of attraction in hindi

Law of attraction in hindi | आकर्षण का यह नियम बदल देगा आपकी जिन्दगी

इस नियम को believe system भी कहते है | इस नियम के अनुसार जब हम किसी बात पर विश्वास करते है तो वह हो जाता है वो चाहे किसी किसी जॉब की बात हो, पैसे कमाने की बात है, व्यापार में लाभ कमाने की बात हो या फिर किसी गम्भीर बीमारी के उपचार की बात ही क्यों न हो, आकर्षण के इस नियम से हम सब कुछ पा सकते है बस जरूरत है अपने आप को यकीन दिलाने की,  जब यहाँ बात अपने आप को यकीन दिलाने की हो रही है तो अपने आप से मतलब है अपने अवचेतन मन को यकीन दिलाने की |

कहते है कि एक बार आपके अवचेतन मन ने किसी बात पर विश्वास कर लिया है तो वह उसे करके ही रहेगा या आपसे करवाकर ही रहेगा | चाहे बात आपके किसी परीक्षा के उत्तीर्ण होने की हो या किसी बीमारी के ठीक होने की ही हो या फिर बात कुछ बनने की हो, सब कुछ मुमकिन है इस नियम के अनुसार खुद पर विश्वास रखकर उसको बोलकर व महसूस करके |

दोस्तों हम अपने अवचेतन मन की ताक़त का उपयोग करके जीवन में पैसा, नोकरी, घर- मकान व खुशी सब कुछ पा सकते है बस जरूरत है हमें इस अवचेतन मन की शक्ति का प्रयोग करना आना चाहिए | आपको उन तकनीकों के बारे में बताऊंगा जो आपको इस शक्ति का उपयोग करने में सहायता करेगी उससे पहले हम जान लेते है चेतन और अवचेतन मन के बारे में |

चेतन व अवचेतन मन Conscious and Subconscious

चेतन व अवचेतन मन हमारे मस्तिष्क के दो हिस्से नही बल्कि दो अलग – अलग होने वाली गतिविधियाँ है | जब हम कोई कार्य या कोई चुनाव करते है जैसे- किसी वस्तु का उठाना या जीवनसाथी का चुनाव करते है ये सब हमारे चेतन मन की गतिविधि है और कुछ कार्य ऐसे होते है जिन पर हमारा कोई नियंत्रण नही है जैसे – साँस लेना तथा रक्त संचार होना | ये गतिविधियाँ खुद व खुद चलती रहती है तो ये सब हमारे अवचेतन मन की गतिविधि है |

हमारे मन में कुछ न कुछ विचार चलते रहते है, हम हर समय कुछ न कुछ सोचते रहते है यह सब हमारे अवचेतन मन में होता है | हम हमारे अवचेतन मन में जो कुछ भी सोचते है उसका प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है | अवचेतन मन एक उपजाऊ मिटटी की तरह होता है जो प्रत्येक तरह के बीजो को उगा सकता है, चाहे वह जैसे भी हो | तो अपने अवचेतन मन में सुख, शांति, समृद्धि और भी अच्छे अच्छे विचार डालना शुरू कर दे क्योकि अवचेतन मन, चेतन मन के अधीन होता है और इसीलिए इसे अवचेतन मन कहते है | अवचेतन मन को हम चेतन मन के द्वारा मास्टर कर सकते है |

आकर्षण के नियम का उपयोग कहाँ और कैसे कर सकते है ?

 law of attraction in hindi


  1. अमीर बनने के लिए कैसे अवचेतन मन का प्रयोग करें ?

अमीर बनना सभी का अधिकार है तो हम क्यों न अमीर बनें ?

पैसा अधिकतर जरुरतो की पूर्ती करता है और इसके अभाव में जीवन कष्टदायक हो सकता है तो क्यों न हम भी अवचेतन मन की असीम शक्ति का प्रयोग करके अमीर बनें |

अमीर बनने के लिए आपको अमीर, दौलत और सफलता जैसे शब्दों को प्रतिदिन तीन से चार बार 5 मिनट तक दोहराएँ क्योकि इन शब्दों में असीम ताक़त है ये अवचेतन मन की आन्तरिक ताकत के प्रतिनिधि है | रात को सोते समय ये शब्द जरूर बोले और याद रखें कि जब हम इन शब्दों को बोलते है तो हंमे हमारे मन में ऐसा नही लगना चाहिए जैसे झूठ बोल रहे है क्योकि अगर ऐसे विचार आते है तो हमे इसका सकरात्मक फायदा नहीं मिलेगा | आपको अपने अवचेतन मन को विश्वास दिलाना है कि आप अमीर है और एक बार अवचेतन मन में ये विश्वास बन गया फिर आपको अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता है |

इसके साथ ही ध्यान रखें हमे धन की निंदा बिलकुल नहीं करनी है और न ही गंदा पैसा जैसे शब्दों का प्रयोग करना चाहिए | आपको जो भी परिणाम चाहिए उसकी मस्तिष्क में प्रतिक्रिया बना लें |

  1. किसी बीमारी के उपचार में अवचेतन मन का कैसे करे उपयोग ?

जैसा की मैंने शुरुआत में ही बताया था कि डॉक्टर मरीजो को हमेशा यही बोलते है कि आप ठीक है या ठीक हो जायेगे क्योंकि ऐसा माना जाता है कि सकारात्मक सोचने से हमारे शरीर पर भी उसका प्रभाव पड़ता है और ठीक होने की उम्मीद बढ़ जाती है | कोई इन्सान अगर बीमार है तो वो भी अवचेतन मन या विश्वास की शक्ति का प्रयोग करके अपना उपचार कर सकता है | इसके लिए उसे प्रतिदिन यह विश्वास करना होगा कि वह ठीक हो रहा है उसे हमेशा खुद को सकारात्मक माहौल देने का प्रयास करना चाहिए , नकारात्मक शब्दों से दूरी बना लेनी चाहिए | वह प्रतिदिन अगर खुद से दिन में चार से पांच बार लगातार बोले कि वह पूरी तरह स्वस्थ्य है और इसके आलावा वह खुद के लिए कुछ लाइने भी बना सकता है कि जिस कोशिका से उसके शरीर का प्रत्येक अंग बना है वह उसे ठीक कर सकती है और वह उसे ठीक कर रही है |

अवचेतन मन को प्रयोग करने की प्रमुख तकनीकें law of attraction techniques

  1. नींद की तकनीक

अवचेतन मन की प्रमुख तकनीकों में से एक है नींद की तकनीक, माना जाता है यह तकनीक बेहतर तरीके से कार्य करती है |

मान लो आप किसी बुरी आदत से मुक्ति पाना चाहते है, सर्वप्रथम आप relax होकर लेट जाएँ और इसके बाद आपको इस लाइन को धीमे धीमे व बार -बार दोहराना है – “मैं इस आदत से पूरी तरह मुक्त हूँ और मैं बहुत ही अच्छा महसूस कर रहा हूँ | ” इस लाइन को आप को रात को व सुबह 5-10 मिनट तक दोहराना है | जब भी नकारात्मक आदत बार  बार दिमाग में आये बस इसी को बार बार दोहराना है | ये तकनीक आपको निश्चित ही उस आदत से मुक्ति दिलाएगी |

  1. धन्यवाद तकनीक

धन्यवाद की तकनीक भी काफी कार्यगर है इसके परिणाम भी बेहतरीन है |इस तकनीक में हम अपनी इच्छाओ के साथ धन्यवाद दें | धन्यवाद की तकनीक आपको एक व्यक्ति के उदहारण से समझाने की कोशिश करता हूँ | एक व्यक्ति था जिसने बताया उसकी नौकरी छूट गयी थी वह बहुत परेशान था फिर उसने धन्यवाद की तकनीक का प्रयोग किया | उसने प्रत्येक दिन और रात 3 सप्ताह तक यह दोहराना शुरू किया – “हे परमपिता, मुझे इतना पैसा देने के लिए आपका धन्यवाद |”  उसने यह लाइन प्रत्येक दिन शांत अवस्था में दोहराना शुरू कर दिया व इसके साथ ही उसने इसपर पर विश्वास करना शुरू कर दिया | ये सब दोहराकर उसका दिमाग स्वीकृति के केंद्र पर पहुँच गया | कुछ समय बाद उसकी मुलाकात एक ऐसे व्यक्ति से हुई जिसने उसे नोकरी का प्रस्ताव दिया बल्कि एक महीने का कर्ज भी दिया जिससे वह अपना काम व खर्चे चला सके |

  1. तस्वीर की तकनीक

तस्वीर की तकनीक भी आसान तकनीक है | इस तकनीक में आपको बस अपनी मनचाहा इच्छा के परिणाम को मन की आँखों से देखना है | ऐसा लगातर करने से आपके अवचेतन मन को उस पर विश्वास होने लगेगा और वह आपकी इच्छा पूरी करने में लग जायेगा |

एक आर्किटेक्ट जिस प्रकार की कोई बिल्डिंग बनाना चाहता है वह पहले उसकी तस्वीर को मन में देखता है | उसकी कल्पना व विचार एक सांचा बन जाती है जिससे वह बिल्डिंग बनेगी | ठीक इसी प्रकार हमे भी कोई कल्पना करके उस कार्य पर डटे रहना चाहिए और इस तरह से वो एक दिन साकार हो जाएगी |

555 law of attraction

आकर्षण का यह नियम भी कुछ ऐसा ही है जिसको 55*5 टेक्निक के नाम से भी जाना जाता है | इसमें शुरुआत के 55 का मतलब है कि एक दिन में 55 बार और अंतिम 5 का मतलब है कि 5 दिन लगातार आपको ऐसा करना है | इसमें 5 दिन का महत्व के पीछे ब्रह्मांड के 5 तत्व – प्रथ्वी,वायु,जल,अग्नि व आकाश है | अब जानते है इस नियम को प्रयोग करने का तरीका |

555 law of attraction के प्रयोग करने के तरीके

इसको प्रयोग करना काफी आसन है इसके लिए आपको कोई भी एक इच्छा का चुनाव करना है जिसको आपको पाना है | अब बस उस इच्छा के बारे में सोचना है और आपको एक समय भी निश्चित करना है अब आपको लिखना है कि मेरा यह कार्य हो गया या मई ऐसा बन गया हूँ | इस तरह से आपको अपनी लाइन बना कर 55 बार, 5 दिन तक लगातार लिखना है | आपकी इच्छा पूरी होनी शुरू हो जाएगी, आपको मन में पूर्ण विश्वास बनाये रखना है |

555 Law of Attraction Technique for Love in Hindi

इस नियम के अनुसार आपको 55 बार, 5 दिन तक लिखना होगा कि –

हे प्रभु | आपका बहुत बहुत धन्यवाद, आपकी कृपा से मुझे मेरा प्यार मिल गया है |

555 Law of Attraction for become rich

इसके लिए आपको लगातार लिखना होगा कि हे प्रभु मुझे अमीर बनाने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद |

555 Law of Attraction for health

इसके लिए आपको लगातार लिखना होगा कि हे प्रभु मुझे हमेशा स्वस्थ्य रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद |

अधिक जानकारी के लिए आप ये पुस्तक भी पढ़ सकते है – आपके अवचेतन मन की शक्ति

Law of attraction (New Thought) – Wikipedia

National and International day list pdf (Most Important)

mahatma gandhi quotes in hindi | 35+ hindi quotes

People also search :

555 technique law of attraction in hindi

369 law of attraction in hindi

love vibration law of attraction in hindi

the secret law of attraction in hindi

333 technique law of attraction in hindi

how to work law of attraction in hindi

law of attraction in hindi for love

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *